रुपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ग्राम झुमका पहुंचे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के साहू समाज के प्रथम जिलाध्यक्ष तोष राम साहू का साहू समाज झुमका के प्रतिनिधियों ने गाजे-बाजे एवं फूल मालाओं एवम आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया। इस दौरान तोष राम साहू ने अपने अभिनंदन समारोह में कहा कि मैं आप सबका आजीवन ऋणी रहूंगा, जिस प्रकार से आज आप लोगों ने मेरा स्वागत किया है मैं शब्दों में उसको बयान नहीं कर सकता। मैं सारंगढ़ बिलाईगढ़ का प्रथम जिला अध्यक्ष नियुक्त हुआ हूं इसमें आप सबका प्रेम स्नेह और आशीर्वाद शामिल है। साहू समाज के प्रतिभाओ को आगे बढ़ाने का मैं हर संभव कोशिश करूँगा।
कार्यक्रम में जिला पंचायत बलौदा बाजार के सभापति भूपेंद्र विक्रांत साहू, ललित साहू, परमानंद साहू, बिलाईगढ़ तहसील अध्यक्ष सनी साहू, भटगांव तहसील अध्यक्ष गोपाल साहू, छबि लाल साहू, संजय साहू, त्रिलोक साहू, झुमका सरपंच जगदीश साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।