रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा तुहार सरकार तुहार द्वार के तहत परिवहन सुविधा केंद्र का शुभारंभ बिलाईगढ़ में हुआ।जिससे अब लोगों को 10 मिनट में ही लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगी।
ज्ञात हो कि बिलाईगढ़ क्षेत्र के लोगों को परिवहन व लाइसेंस संबंधित कामों के लिए बलौदाबाजार जाना पड़ता था, लेकिन अब RTO सम्बंधित सभी काम परिवहन सुविधा केंद्र से हो जाएगा। बिलाईगढ़ के खजरी रोड में परिवहन सुविधा केन्द्र खुलने से आस पास के लोगों को अब लाइसेंस बनवाने के लिए भटकना नहीं पडे़गा।