रूपेश श्रीवास
खैरागढ़ : सर्व सेन समाज प्रांताध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के दौरान मुख्य चुनाव संचालक कैबिनेट मंत्री श्री रविंद्र चौबे, प्रभारी मंत्री राजनांदगांव अमरजीत भगत तथा गिरीश देवांगन के निर्देश पर खैरागढ़ विधानसभा जाकर खैरागढ़ ब्लॉक के सर्रागुंडी ग्राम में सर्व सेन समाज के बैठक लिया। जिसमें खैरागढ़ के आसपास 50 गांव के सैकड़ों सेन समाज के लोग उपस्थित थे, जिसमें त्रिलोक श्रीवास ने सेन समाज के लोगों को कांग्रेस के उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील की। साथ ही समाज की मांगों से समाज विकास मंत्री श्रीमती भेड़िया को अवगत कराया। प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि वे प्रांत अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास के द्वारा समाज हित में उठाए गए सभी मांगों से पूर्णता सहमत हैं। चुनाव के पश्चात वे स्वयं मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे और समाज के बोर्ड का भी गठन किया जाएगा। उन्होंने सेन समाज से खैरागढ़ विधानसभा के विकास हेतु उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा को विजय दिलवाने अपील की।
इस अवसर पर पंडित नवल किशोर शर्मा, गोरेलाल बर्मन, महेश मिश्रा लक्ष्मण श्रीवास, नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के मनहरण श्रीवास, जिला अध्यक्ष कबीरधाम दिनेश सेन ,मनोज श्रीवास, रवि सेन, राजू सेन, मनोहर सेन, हीरालाल, देवा सेन युवराज सेन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।