संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का हुआ समापन, श्री राय हाथ मे तिरंगा लेकर पैदल चले 75 किमी…लोगों ने कहा विधायक हो तो ऐसा…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का समापन गिरौदपुरी में हुआ। बता दे कि श्री राय हजारों लोगों के साथ पहले दिन सरसींवा से भटगांव, दूसरे दिन भटगांव से बिलाईगढ़ और तीसरे दिन बिलाईगढ़ से गिरौदपुरी तक पैदल तिरंगा यात्रा किये। इस दौरान श्री राय गांव के गलियों में भी लोगो से मिलते रहे। इस दौरान लोगो ने कहा कि तिरंगे झण्डे को हाथों में लेकर बारिश में भीगते हुए पैदल 75 किमी की यात्रा करने वाले विधायक पहली बार देखे है। लोगों ने कहा कि कई विधायक बड़ी बड़ी गाड़ी में बैठकर आते है और कार्यक्रमों में शामिल होकर चले जाते है, लेकिन यह विधायक अपने ऐसो आराम को दरकिनार कर हाथ मे झण्डे लिए पैदल ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा किये।

- Advertisement -

आपको बता दे कि यात्रा के दौरान गिधौरी घटमड़वा में 3 फिट पानी बह रहा था, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित था, उसके बावजूद श्री राय नही रुके और नाव के माध्यम से अपनी यात्रा पूरी की जो कि चर्चा का विषय बना है और लोग उन्हें इस बार मंत्री के रूप में देखना चाहते है।

Latest News

51 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार…अवैध शराब कारोबार पर कसा शिकंजा…

51 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार...अवैध शराब कारोबार पर कसा शिकंजा... गिरीश सोनवानी गरियाबंद : गरियाबंद जिले के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!