ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय के प्रयास से अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण मद से 45 लाख रुपये के विकासकार्यों की मिली स्वीकृति…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद से संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय के प्रयास से विधानसभा बिलाईगढ़ क्षेत्र में 45 लाख रुपए के विकासकार्यों की स्वीकृति मिली है। जिसमें नारबन्द, गाताडीह, जोरापाली जैतपुर, नवापारा, छिर्रा, कैथा, तौलीडीह घ, पंडरीपानी व पिपरभवना ग में 5-5 लाख रुपये के सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत मिली है।

- Advertisement -

जिससे क्षेत्रवासियों ने श्री राय का आभार व्यक्त किया। जिसमें प्रमुख रूप से पंकज चंद्रा, भागवत साहू, युधिष्ठिर नायक, द्वारिका देवांगन, प्रवेश दुबे, राजा अग्रवाल, मुद्रिका राय, ताराचंद देवांगन, सुशील पटेल, गीता पटेल, हेमंत दुबे, संजय साहू, संजय गोयल, अमरध्वज यादव, विजय बरिहा, रघुनन्दन जायसवाल, भोजराम आजग़ल्ले, ललित साहू, मुकेशवर साहू, इतवारी साहू, जगजीवन भारद्वाज, सोहन जसवानी, गोपाल पांडेय, रामनारायण केशरवानी, पुरीराम साहू, छत्रसाल साहू, रामनारायण भट्ट, गुलाममुर्तजा खान, लहाराम रत्नाकर, डां परमानंद साहू, कपुर चंद अग्रवाल, संतराम बरिहा, डिगेश यादव, भवानी श्रीवास, दुर्गा साहू, मनटोरी साहू, नर्मदा अमित कौशिक, राज कुमार साहू, मनोज टंडन, डॉ दिलीप अनंत, नेतराज कुर्रे, विनोद रात्रे , नमन मिश्रा, सुशील साहू, मोती साहू, सरदिश पटेल, अर्जुन केंवट, हरि यादव, लक्ष्मी पटेल, गजेंद पटेल, नंकेश्वर पटेल सहित कार्यकर्ता शामिल है।

Latest News

छत्तीसगढ़ : इंस्टाग्राम में रील देखने मना किया तो, नाबालिक प्रेमिका ने पी लिया जहर…इलाज के दौरान मौत…

छत्तीसगढ़ : इंस्टाग्राम में रील देखने मना किया तो, नाबालिक प्रेमिका ने पी लिया जहर...इलाज के दौरान मौत... अम्बिकापुर :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!