गिरीश सोनवानी
देवभोग : देश के नेता राहुल गांधी के साथ केंद्र सरकार के द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इसके विरोध में गरियाबंद में यूथ जोड़ों बूथ जोड़ों व जवाब दो मोदी जी कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव युवा कांग्रेस व युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुश्री डॉ. पलक वर्मा जी व छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी शामिल हुए। जिनका युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उमेश डोंगरे व उनकी पूरी टीम ने अलग ही अंदाज में जयकारा लगाते, फूल मालाओं की बौछार करते हुए हुए जोरदार स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में देवभोग से युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष उमेश डोंगरे, किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे, पुस्तम बघेल, पुनीत नेताम, मोहम्मद तोहीम, भोजलाल मांझी, ओंकार पात्र, दुर्गेश मरकाम, केशव सिन्हा, ऋतिक राजपूत,देवेंद्र बीसी, राहुल तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, पुष्पेंद्र साहू, खिलेन्द्र दुर्गा, आभाष अवस्थी, भूपेश बघेल, चतुर्भुज सोना, जयप्रकाश तिवारी, मोहम्मद तोहिम, भोजलाल मांझी, गजेंद्र बघेल आदि सभी युवा साथी उपस्थित रहे।