आकेश्वर यादव
बलरामपुर : जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकान कृष्णनगर (केरवाशीला) का संचालन मां काली महिला स्व.सहायता समूह कृष्णनगर द्वारा किया गया है। खाद्य निरीक्षक रामानुजगंज द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार उचित मूल्य की दुकान कृष्णनगर में सहायक विक्रेता द्वारा राशन सामग्री तौल में कम दिया जाता है एवं हितग्राहियों के राशन कार्ड में पूरा इन्द्राज किया जाता है। साथ ही केरोसीन भी नाप में कम दिया जाता है। उक्त प्रतिवेदन के आधार पर संचालक अध्यक्ष/सचिव एवं सहायक विक्रेता मां काली महिला स्व. सहायता समूह कृष्णनगर (केरवाशीला) को कारण बताओं नोटिस जारी कर उपरोक्त अनियमितता के संबंध में जवाब मांगा गया। जवाब संतोषप्रद नहीं होने के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 की कण्डिका के तहत् संचालक एजेंसी मां काली स्वयं सहायता समूह कृष्णनगर (केरवाशीला) को 23 अक्टूबर 2019 गया निलंबित किया गया तथा शासकीय उचित मूल्य की दुकान कमलपुर में संलग्न किया गया। उक्त उचित मूल्य दुकान लम्बे समय से अन्य पंचायत में संलग्न है। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक पंचायत में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जाना है। उचित मूल्य की दुकान कृष्णनगर (केरवाशीला) का संचालन एजेंसी मां काली महिला स्व.सहायता समूह ग्राम- कृष्णनगर (केरवाशीला) को निरस्त कर नवीन एजेंसी को आबंटन किया जायेगा।
घटना मंचन : अनियमितता बरतने पर मां काली स्व.सहायता समूह को शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन आदेश निरस्त, नवीन एजेन्सी को किया जायेगा आबंटित…
Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -