कोरिया : जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बहरासी के माहोरा डोल में अपने खेत जोत रहे युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आदित्य नारायण यादव सुबह माहोराडोल में अपने खेत में हल से जुताई कर रहा था। वही समीप में आदित्य नारायण यादव की माता मुन्नी बाई धान के बेहड़ा को खेत के किनारे कर रही थी। इसी बीच हल्की बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से आदित्य नारायण यादव झुलस गया, जहां उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।