आकेश्वर यादव
बलरामपुर : जिले के राजपुर विकासखण्ड के ग्राम करजी में RES के एसडीओ जितेंद्र देवांगन सहित 3 एसडीओ और सब इंजीनियर की 6 सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची हुई थी। दरअसल ग्राम करजी में बिना पुलिया निर्माण के ही सत्यापन करने का आरोप लगा था, वही जब मामले की जांच के लिए टीम करजी पहुंची जहां ग्रामीणों ने मजदूरी की भुगतान को लेकर अधिकारियों को बंधक बनाकर पिटाई कर दिया। वही उस दिन उच्च अधिकारियों के समझाइश के बाद अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया था।
वही जब पिटाई के मामले में किरकिरी बढ़ी तब कहीं जाकर दूसरे दिन अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराया और दस लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिसके बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे। वहीं आज राजपुर पुलिस ने एक आरोपी बैजु राम को जांजगीर चांपा के अकलतारा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।