आकेश्वर यादव
बलरामपुर : जिले के शंकरगढ़ विकासखंड में स्थानीय लोग महाविद्यालय के विकास के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। अरुण प्रताप सिंह देव महाविद्यालय शंकरगढ़ में जनभागीदारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित आम नागरिकों की संयुक्त रूप में महाविद्यालय के विकास के लिए बैठक हुई।
बैठक में जनभागीदारी के प्रभारी डॉ. पुनीत राय ने बताया कि महाविद्यालय का विकास सरकारी बजट से होना असंभव है, इसलिए महाविद्यालय के विकास के लिए स्थानीय लोगों की भूमिका अहम होती है। उनके प्रभावी शब्दों ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया और बैठक के उद्देश्य को समझते हुए सभी ने उत्साह के साथ दान दिया। जिसमें श्याम मुरारी यादव ने ₹25000 तथा रामअवतार अग्रवाल ने ₹21000 और कुमार प्रमोद सिंह, शिव शंकर सिंह मरावी, हीरालाल यादव, कृष्णा गुप्ता, रामबाबू भारती, विजेता तिर्की, अमरनाथ मित्तल, धनीराम दुबे, तिलासाय , दिनेश पैकरा इन सभी ने 5 -5 हजार रुपए का दान दिया।
मीडिया से चर्चा करते हुए इन सभी ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमे महाविद्यालय विकास के बैठक में आमंत्रित किया गया है। अमिताभ सिंह देव के द्वारा महाविद्यालय के लिए प्रवेश द्वार और पौधों को सुरक्षित रखने के लिए तारबंदी का कार्य करवाया जाएगा। बैठक में महाविद्यालय के सभी कर्मचारीयों के साथ पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष मुकेश सिंह, एस.पी. चतुर्वेदी, सुष्मा सोनी, चंद्रशेखर भारती, अशोक सोनी उपस्थित रहे।