रायगढ़ : सारंगढ़ पुलिस ने नवापारा के रविशंकर लहरे को उनके पिता के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक पर उसके पिता रामप्रसाद लहरे (57 वर्ष) की हत्या का आरोप है । मिली जानकारी के अनुसार कल दिनांक 28.07.2021 के रात्रि करीब 10 बजे थाना प्रभारी सारंगढ निरीक्षक अमित शुक्ला को मोबाइल के जरिए ग्राम नवापारा में एक व्यक्ति की हत्या हो जाने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी अमित शुक्ला स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के बड़े भाई शोभाराम लहरे पिता बुन्द राम लहरे (उम्र 70 वर्ष) साकिन वार्ड क्रमांक 14 नवापारा थाना से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक उनके तीसरे नंबर का भाई रामप्रसाद लहरे था। रात्रि करीब 10:15 बजे भाई रामप्रसाद लहरे की पत्नी नेमीन बाई घर आकर बताई कि लड़का रविशंकर लहरे (37 वर्ष) उसके पिता को टांगी, फावड़ा से मारकर हत्या कर दिया है ।
जिसके बाद आरोपी रविशंकर लहरे को सारंगढ़ पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले आई। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने रंजिशवश अपने पिता पर टांगी और फावड़ा से वार कर हत्या करना कबूल किया। वही आरोपी से घटना में प्रयुक्त फावड़ा और टांगी की जप्ती की गई। मृतक के वारिसान बताये कि रविशंकर लहरे गुस्सैल किस्म का व्यक्ति है तथा नशे का आदी है। कल रात अचानक रविशंकर उसके पिता रामप्रसाद लहरे पर टांगी से वार कर दिया, बीच बचाव करते समय राम प्रसाद को कई जगह चोटें आई, मारपीट से रामप्रसाद लहरे के गर्दन पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में प्रार्थी शोभाराम लहरे के रिपोर्ट पर आरोपी रविशंकर लहरे के विरूद्ध अ.क्र. 451/2021 धारा 302 भादवि दर्ज किया गया, जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।