नगरी : तेंदुए ने एक बार फिर एक छात्रा की जान ले ली है. लकड़ी बीनने गई 13 साल की छात्रा पर घात लगाये तेंदुए ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना तड़के सुबह 9:30 बजे की बताया जा रही है.
मामला नगरी रेंज के मुकुंदपुर घोटुपारा पहाड़ी का है. आज सुबह 7 वीं कक्षा की छात्रा घर के लिए जलाऊ लकड़ी लाने के लिए पहाड़ी पर गई हुई थी. इस दौरान तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया. हमले में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. इधर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
छत्तीसगढ़ : चोरी के शक में अधेड़ को खम्बे से बांधकर पीटा, अर्द्धनग्न कर किया अश्लील हरकत…
नगरी रेंजर जीएस परमार ने बताया कि, मामले की जानकारी मिली है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है. बच्ची के शव का पंचनामा किया जा रहा है.