छत्तीसगढ़ : परिजनों ने मोबाइल पर गेम खेलने से किया मना तो नाराज 13 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

जशपुर : मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर एक 13 साल के नाबालिग बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दे कि बच्चा मोबाइल पर गेम खेल रहा था. काफी देर हो जाने के बाद परिजनों ने उसे मना किया. इस बात से नाराज बच्चे ने घर की सीढ़ी के पास निकले छड़ में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. बहरहाल पुलिस इस पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पूरा मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम बाम्बा का है.

- Advertisement -

मिली जानकारी के अनुसार बच्चा काफी देर से मोबाइल पर गेम खेल रहा था, जिसे लेकर माता पिता ने मोबाइल पर गेम खेलने मना किया. इसके बाद पिता पास के ही कस्बे में सामान लेने चले गये, मां भी अपने खेत की तरफ चली गई. इधर पालकों के इस बात से नाराज होकर और अपने आप को अकेला पाकर बच्चें ने घर की सीढ़ी के पास निकले छड़ में रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया. अपने-अपने काम को निपटाकर परिजन जब घर वापस लौटे तो तब बच्चे पर नजर पड़ी. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में बालक को फन्दे से उतारकर बग़ीचा अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.

छत्तीसगढ़ : प्रसव के दौरान नवजात की खोपड़ी बाहर आ जाने से हुई थी मौत, 2 नर्सों को नोटिस जारी…

इस मामले को लेकर बगीचा थाना प्रभारी एस आर भगत ने बताया कि पुलिस मामले की जानकारी मिलने के बाद पंचनामा एवं पीएम कार्यवाही कर ली है. इसके साथ ही पुलिस की टीम इस मामले को लेकर हर पहलुओें पर जांच कर रही है.

Latest News

छत्तीसगढ़ : 5 और 6 फरवरी को होगा पंचायत चुनाव में नामांकन वापसी…

छत्तीसगढ़ : 5 और 6 फरवरी को होगा पंचायत चुनाव में नामांकन वापसी... सारंगढ़ बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग...

More Articles Like This

error: Content is protected !!