छत्तीसगढ़ : पहले पत्नी की हत्या की, फिर खुद ही लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा थाने, पुलिस साथ ही आ गई तो घर में पड़ी थी लाश…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

 

- Advertisement -

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से पति ने ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। महिला के सिर पर राॅड से ताबड़तोड़ वार किया गया। हत्या के बाद अपना जुर्म छिपाने के लिए पति ने चाल चली। पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने वह थाने पहुंचा गया, लेकिन पुलिस उसके साथ ही घर आ गई तो वह चकमा देकर फरार हो गया। इस पर पुलिस दीवार फांदकर घर में घुसी तो महिला की लाश पड़ी थी। यहीं हत्यारे उसकी चालबाजी नाकाम हो गई और उसने खुद ही थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूला कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के राजीव नगर का है। यहां मुकेश सोनकर (41) ने शनिवार रात को अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पूछताछ में पता चला है कि ​​​मुकेश की दो पत्नियां थीं। वह सब्जी बेचने का काम करता है। शनिवार को उसका किसी बात को लेकर एक पत्नी अनीता से विवाद हो गया और इसी में उसने अनीता की हत्या कर दी।

हत्या के बाद शनिवार रात को ही मुकेश अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने बसंतपुर थाना पहुंच गया। इस पर पुलिस उसके साथ ही घर के लिए रवाना हो गई। लेकिन जैसे ही पुलिस उसके घर पहुंची तो मुकेश ने बताया कि घर की चाबी जमतापारा में हैं और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। शक होने पर पुलिस दीवार फांदकर अंदर घुसी तो देखा कि मुकेश की पत्नी अनिता सोनकर (32) का शव अंदर ही पड़ा हुआ था।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और रविवार सुबह फॉरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंची।जांच-पड़ताल में पता चला कि हत्या उसके सिर पर राॅड मारकर की गई है। उधर, आरोपी पति वारदात के बाद बालोद भाग गया था, लेकिन खुद को घिरता देख उसने अचानक बालोद के ही गुंडरदेही थाना में पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके पुलिस उसे राजनांदगांव के बसंतपुर थाना लेकर आई।

- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ : नगर पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी…देखे पूरी सूची…

छत्तीसगढ़ : नगर पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी...देखे पूरी सूची... रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगर पंचायतों के लिए आरक्षण की...

More Articles Like This

error: Content is protected !!