कोरबा : जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पति के साथ चिरमिरी जाने के लिए निकली नवविवाहिता पत्नी बस स्टैंड से अचानक गायब हो गई, पत्नी के अचानक लापता हो जाने के बाद पति काफी परेशान हो गया. वहीं पत्नी ने देवर के मोबाइल पर एक ऐसा मैसेज भेज दिया था. जिसके बाद पति राजू साहू के रिपोर्ट पर कोरबा पुलिस ने गुम इंशान का रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. बता दें कि यह पूरा मामला कोरबा के टीपी नगर बस स्टैंड का है. जहां सरसींवा बलौदा बाजार निवासी पति राजू साहू अपनी पत्नी यशोदा साहू के साथ चिरमिरी जाने के लिए कोरबा पहुंच गए. बस स्टैंड से दोनों चिरमिरी जाने वाली बस पर सवार हो गए. कुछ समय बाद पत्नी ने पति से कहा मुझे भूख लगी है, कुछ खाने के लिए ले आओ.
छत्तीसगढ़ : भालू के हमले से अधेड़ घायल, खेत जाते वक्त भालू ने किया हमला….
जिसके बाद पति बस से नीचे उतरकर कुछ खाने का सामान लेने चला गया, लेकिन जब वापस लौटा तो पत्नी सीट पर नहीं थी, वो बस से गायब हो गई थी. जिसके बाद पति ने आसपास तलाश किया और पत्नि के नहीं मिलने पर पति राजू साहू ने सीएसईबी पुलिस चौकी पहुंचकर पूरी आप बीती सुनाई.
छत्तीसगढ़ : पिकनिक स्पॉट में डूबने से स्कूली छात्र की मौत, स्कूल जाने घर से निकला था छात्र…
मिली जानकारी के मुताबिक सरसींवा बलौदा बाजार निवासी पति राजू साहू और यशोदा साहू की शादी को महज 3 महीना हुआ था. वहीं राजू साहू से पूछताछ में पता चला कि उसकी पत्नी यशोदा साहू ने अपने देवर के मोबाइल पर मैसेज भेजा था कि मैं कहीं जा रही हूं अपने भाई को वापस ले जाओ. बहरहाल राजू साहू पुलिस के साथ मिलकर अपनी पत्नी की तलाश में जुट गया है.