गिरीश सोनवानी
मैनपुर : मैनपुर के राजपडाव क्षेत्र के पक्की सड़क मार्ग कोकड़ी से महज 3 किलोमीटर की दूरी में पेट्रोलिंग कैंप के समीप ही माओवादियों के द्वारा पेड़ गिरा कर उसमें लाल बैनर मे सफेद अक्षरों से लिखा बैनर और पाम्पलेट चस्पा किया गया है। इसके अलावा पूरे पक्की सड़क मार्ग में सफेद कलर की पाम्पलेट जगह-जगह बिखरा हुआ है। मध्य रात्रि में बैनर पोस्टर चस्पा किया गया होगा ऐसा प्रतीत हो रहा है। नक्सलियों ने शहीद सप्ताह मनाने बंद का आह्वान किया है। वही पोस्टर लगने से चारों तरफ से आवाजाही बिल्कुल बंद हो गई है साथ ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी इसी सीजन में कोकड़ी पुलिया के समीप माओवादियों ने पोस्टर बैनर चस्पा करते हुए क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति होने का आभास कराया था। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी की ओर से बैनर और पाम्लेट लगाया गया था।
इस घटना की पुष्टि SP आईपीएस पारुल माथुर ने की है, इस घटना पर एस पी पारुल माथुर का कहना है कि शहीद सप्ताह के चलते नक्सली सक्रिय हुए है, पुलिस हर मूवमेंट पर नजर रख रही है।