कोरबा : स्कूल में छात्र सुबह अपने अन्य दोस्तों के साथ खेल रहा था। अन्य दोस्तों की तरह ही वह गेट पर चढ़कर छलांग लगाने लगा। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और गेट में लगी रॉड उसके पेट में जा घुसी। हादसे के कुछ देर बाद ही छात्र की मौत हो गई। खेल-खेल में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र की जान चले जाने के बाद उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है। कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव नगर निवासी राहुल वैष्णव 14 वर्ष 9वीं कक्षा का छात्र था।
छात्र की मौत से उसके परिजनों व मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है। बता दें सुबह वह मोहल्ले में स्थित स्कूल में दोस्तों के साथ खेलने गया था। सभी बच्चे दीवार व गेट पर चढ़कर कूद-फांद कर रहे थे। यह देख राहुल भी गेट पर चढ़कर छलांग लगाने लगा। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और अनबैलेंस होकर वह गेट पर ही जा गिरा। हादसे में गेट में लगी रॉड उसके पेट में जा घुसी।
छत्तीसगढ़ : चोरी के शक में अधेड़ को खम्बे से बांधकर पीटा, अर्द्धनग्न कर किया अश्लील हरकत…
यह देख वहां मौजूद उसके दोस्तों के बीच हड़कंप मच गया। सूचना पर छात्र के परिजन बदहवास मौके पर पहुंचे और रॉड से छात्र को बाहर निकाला। पेट में रॉड घुस जाने की वजह से छात्र के शरीर से काफी मात्रा में खून बह चुका था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।