छत्तीसगढ़ : स्कूल में गिरी आकाशीय बिजली, 6 वीं कक्षा के छात्र की मौत, चपेट में आये 10 बच्चों का चल रहा इलाज…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलासपुर : बिलासपुर में स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से 6वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। वहीं 10 छात्र झुलसे हैं, जिसमें 3 की हालत गंभीर है। घायल बच्चों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि दोपहर के वक्त सभी बच्चे स्कूल के बाहर लंच कर रहे थे कि बारिश शुरू हो गई। बच्चे हॉल के अंदर चले गए, लेकिन अचानक से कड़की बिजली खिड़की से अंदर तक पहुंच गई। इसकी चपेट में 11 छात्र आ गए। हादसे में एक बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्र की मौत पर दुख जताया है और दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं घायल बच्चों के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।

छत्तीसगढ़ : हाइवा ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक पर बैठी युवती की दर्दनाक मौत…

बता दे कि सभी बच्चे रोज की तरह मचखंडा स्थित अयूब खान माध्यमिक स्कूल में पढ़ने के लिए गए थे। दोपहर डेढ़ बजे सभी स्टूडेंट्स लंच करने के लिए बाहर बैठे थे। अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि बच्चे अंदर हॉल की तरफ चले गए। छात्र खिड़की के आसपास ही बैठे थे। उसी दौरान काफी तेज बिजली कड़की और खिड़की से अंदर घुसी। उसी कड़कती बिजली की चपेट में 11 साल का शिवम और अन्य 10 बच्चे आ गए। शिवम की मौके पर ही मौत हो गई थी।

छत्तीसगढ़ : करंट की चपेट में आकर मॉर्निंग वॉक पर गए दो नाबालिग बच्चियों की मौत, जानवरों का शिकार करने लगाया गया था करंट…

 

हादसे के बाद आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर बच्चों को सिम्स अस्पताल ले जाया गया है। बच्चों का उपचार किया जा रहा है। परिजनों को भी इस बात की सूचना दी गई। शिवम के माता पिता ये खबर सुनते ही रोने लगे, पूरे परिवार में मातम पसर गया है। स्कूल के दूसरे बच्चों को भी घर भेज दिया गया।

छत्तीसगढ़ : हाइवा ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक पर बैठी युवती की दर्दनाक मौत…

सीपत के मचखंडा में एक निजी स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से छठवीं कक्षा के 11 वर्षीय छात्र की मृत्यु हो जाने पर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आरबीसी 64 के तहत त्वरित प्रकरण तैयार कर सहायता दिए जाने का निर्देश दिया है। जिस के अंतर्गत बालक के परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। सीपत तहसीलदार तुलसी राठौर ने बताया कि घायल छात्रों का सिम्स में इलाज किया जा रहा है। पुलिस द्वारा इस घटना पर मर्ग कायम किया गया है।

छत्तीसगढ़ : शारदीय नवरात्र के संबंध में कलेक्टर ने जारी किया विस्तृत दिशा निर्देश, समिति को इन नियमों का करना होगा पालन…

घटना की जानकारी होते ही सिम्स में भर्ती बच्चों से मिलने नगर विधायक शैलेष पांडेय पहुंचे। उन्होंने सिम्स प्रबंधन को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। परिजनों से भी मुलाकात की। मौके पर मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिला प्रशासन के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एसके प्रसाद, सिम्स अधीक्षक पुनीत भारद्वाज अन्य लोग मौजूद थे। इसके बाद मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी भी पहुंचे और डॉक्टरों से चर्चा की।

- Advertisement -
Latest News

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक…

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक... बिलाईगढ़ : पंचशील आश्रम दिल्ली में आयोजित 40 वें भारतीय दलित...

More Articles Like This

error: Content is protected !!