गरियाबंद : जिले में महिलाओं एवं बच्चियों से दुष्कर्म एवं छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नही ले रहा है। लगातार इस प्रकार की घटनाएं जिले में सामने आ रही है। ऐसी ही एक घटना आज राजिम थानाक्षेत्र से सामने आई है। जहां तीन दोस्तो ने मिलकर एक नबालिका से छेड़छाड़ को अंजाम दिया है।
छत्तीसगढ़ : थाने से थोड़ी दूर पर युवक के गले पर मारा चाकू, गंभीर हालत में थाने पहुंचा युवक, हुई मौत…
पीड़िता की रिपोर्ट पर राजिम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वही एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिक है। पुलिस ने आज दोनो को न्यायालय में पेश किया जहां से एक आरोपी को उपजेल गरियाबंद भेज दिया गया वही नाबालिक को बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने राजिम थाना पहुंचकर जानी पटेल, दुर्जन साहू और एक नाबालिक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। शिकायत के मुताबिक जानी पटेल पीड़िता को हाथ पकड़कर उसके घर की छत पर ले गया और फिर अपने दोनो साथियों के साथ मिलकर उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता के चिल्लाने पर तीनों मौके से भाग गए। जिसकी शिकायत पीड़िता ने राजिम थाना पहुंचकर दर्ज करायी। पुलिस ने जानी पटेल और नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दुर्जन साहू फरार हो गया है।