जांजगीर : अवैध वसुली करने वाले दो फर्जी रिपोर्टर सहित तीन गिरफ्तार, सरपंच से कर रहे थे पैसे की मांग…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

जांजगीर-चांपा : कमरीद सरपंच के खिलाफ वीडिओ रिपोर्ट बनाकर पैसे की मांग करने के आरोप में पामगढ़ पुलिस ने दो कथित फर्जी रिपोर्टरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडि़ता पुनिता प्रजापति पिता नान्हूराम प्रजापति उम्र 27 वर्ष साकिन कमरीद सरपंच वार्ड नम्बर 08 भाठापारा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा ने लिखित आवेदन पत्र पेश कर दिनांक 19.07.2021 को थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके गांव के भूतपूर्व सरपंच आरोपी जगराम गोड़ के द्वारा पीडि़ता से रंजीश रखते हुये पीडि़ता को जान से मारने, देख लेने की धमकी एवं पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में सचिव सहित उठवा लेने की धमकी देता था.

छत्तीसगढ़ : कलयुगी बेटे ने टांगी और फावड़ा से ताबड़तोड़ वार कर अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार…

- Advertisement -

जिससे पीडि़ता परेशान रहती थी जो प्रकरण के आरोपी शुभम मिश्रा एवं सत्य ओमप्रकाश कश्यप स्वयं को टी व्ही रिपोर्टर होना बता कर पीडि़ता के घर जाकर 5000 रू. की मांग किये जिस पर पीडि़ता ने रूपये देने से इंकार कर दी। तब प्रकरण के आरोपी शुभम मिश्रा उर्फ सोनू पिता स्व. अशोक मिश्रा उम्र 27 वर्ष निवासी शिवरीनारायण, सत्य ओमप्रकाश उर्फ भगत पिता सुन्दरलाल कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी शिवरीनारायण मिलकर कमरीद के पूर्व सरपंच जगतराम गोड़ उर्फ जग्गा पिता गोविंदराम गोड़ उम्र 62 वर्ष के माध्यम से दिनांक 17.07.2021 को पीडि़ता के विरूद्ध वीडिओ रिपोर्ट बनाकर पीडि़ता को अपमानित करने की मंशा से टी व्ही चैनलों में प्रकाशित कर दिए। इस आधार पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 309/21 धारा 384,506,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छत्तीसगढ़ : हाइवा से टकराया पेट्रोल टैंकर, हादसे में ड्राइवर की मौत, बाल-बाल बचा हेल्फर…

उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपियों शुभम मिश्रा उर्फ सोनू पिता स्व. अशोक मिश्रा उम्र 27 वर्ष निवासी शिवरीनारायण, सत्य ओमप्रकाश उर्फ भगत पिता सुन्दरलाल कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी शिवरीनारायण को बिलासपुर से एवं आरोपी जगतराम गोड़ उर्फ जग्गा पिता गोविंदराम गोड़ उम्र 62 वर्ष साकिन कमरीद थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) को कमरीद से हिरासत में लेकर तथ्यात्मक पूछताछ किया गया।आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त दो नग मोबाईल को मेमोरण्डम कथन के आधार पर वजह सबुती समक्ष गवाहों के जप्त किया जाकर अपराध स्वीकारोक्ति पश्चात विधिवत दिनांक 28-29.07.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही में विवेचक संतोष कुमार शर्मा उपनिरीक्षक एवं उनके हमराह स्टाफ महिला आर. 602 मालती लहरे एवं आर. 817 महेन्द्र राज, 747 भुनेश्वर पटेल, 335 शिवराय सागर का सराहनीय योगदान रहा।

विवेचना के दौरान आरोपी शुभम मिश्रा एवं सत्य ओमप्रकाश कश्यप के संबंध में जिला जन संपर्क कार्यालय जांजगीर से जानकारी प्राप्त की गयी। जिस पर दोनो आरोपियों को अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार नहीं होना प्रमाणित पाया गया है एवं दोनो आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी थाना शिवरीनारायण में अपराधिक प्रकरण दर्ज होना पाया गया है। अपराधियों के द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध होने के पश्चात से गिरफ्तारी की डर से अपना इस्तेमाली मोबाईल बंद कर अन्यत्र फरार हो गये थे।

- Advertisement -
Latest News

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण…

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण... बिलाईगढ़ :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!