बलरामपुर : विशेष पिछड़ी जनजातियों के पारा-टोला व बसाहटों में किया जा रहा है स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ही नहीं बल्कि जागरूकता के लिए अच्छा माध्यम बना शिविर…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

आकेश्वर यादव
बलरामपुर : दूर ग्रामीण क्षेत्रों तथा विशेष पिछड़ी जनजातियों के बसाहटों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रशासन की पहल पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन स्वास्थ्य शिविरों में मौसम के अनुरूप बच्चों व बुजुर्गो के स्वास्थ्य की विशेष देखभाल की जानकारी, गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, रक्तचाप, मलेरिया आदि की जांच व उपचार, नियमित टीकाकरण के साथ-साथ कोविड टीकाकरण भी किया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के विशेष देखभाल के लिए प्रशासन द्वारा इनके पारा-टोला तथा बसाहटों को चिन्हांकित कर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में विकासखण्ड राजपुर के सिधमा, सेवारी, बाड़ी चलगली तथा विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के बरवाही, मिनवाखाड़ में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इन शिविरों में डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टॉफ की टीम व मैदानी अमले के कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिविर में आने वाले लोगों को निःशुल्क उपचार व दवाईयों के साथ उचित सलाह दी जा रही है तथा आवश्यकतानुसार उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर भी किया जा रहा है। शिविर केवल स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नहीं बल्कि जागरूकता के लिए एक अच्छा माध्यम बना है तथा डॉक्टरों को अपने बीच पाकर ग्रामीणों का प्रशासन पर भरोसा भी बढ़ा है। दूरस्थ अंचलों में कोविड के टीकाकरण के लिए भी इन शिविरों में व्यवस्था की गयी है ताकि लोगों को कही जाने की जरूरत न पड़े। प्रमुख रूप से विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए शिविर का आयोजन कर उन्हें लाभान्वित करने की प्रशासन की मंशा है। कुछ समय पूर्व ही प्रशासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजतियों से जुड़े मामलों के लिए विकासखण्ड स्तरीय समिति का गठन तथा इनका सर्वे भी कराया गया था। इस पहल को आगे बढ़ाते हुए इन जनजातीय समुदायों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का कार्य गंभीरता से किया जा रहा है।

- Advertisement -
Latest News

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक…

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक... बिलाईगढ़ : पंचशील आश्रम दिल्ली में आयोजित 40 वें भारतीय दलित...

More Articles Like This

error: Content is protected !!