बिलाईगढ़ : शिक्षक दिवस के अवसर पर आज बिलाईगढ़ समलाई मंदिर परिसर सामुदायिक भवन में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे शिक्षक से ससंदीय सचिव बने चंद्रदेव राय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान संसदीय सचिव श्री राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि जल्दबाजी में यह कार्यक्रम का आयोजन हुआ, लेकिन बहुत अच्छा हुआ। आने वाले समय मे निश्चित ही शिक्षक सम्मान का कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जाएगा। वही श्री राय ने इस दौरान शिक्षकों के लिए अलग से सामुदायिक भवन की घोषणा की।
इस दौरान श्री राय के साथ तीनो ब्लॉक अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, शिक्षक, ब्लॉक और जिला के पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।