कसडोल : साहू समाज ने रैली निकालकर किया धर्मान्तरण के विरोध में स्वजातीय बंधुओं व आम जन को जागरूक…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

कसडोल : कसडोल के साहू समाज ने धर्मांतरण के विरोध में स्वजातीय बंधुओं को व आमजम को जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील साहू संघ कसडोल के अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने किया। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला साहू संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष धनंजय साहू व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू शामिल हुए। कार्यक्रम में साहू समाज के स्वजातीय बंधुओ के द्वारा नगर पंचायत कसडोल में कीर्तन रैली निकालकर लोगो को धर्मान्तरण के विरोध में लोगों को जागरूक किया।

- Advertisement -

ज्ञात हो की कुछ समय से प्रदेश में धर्मान्तरण का मुद्दा उठ रहा है, इसके संबंध में साहू समाज ने जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगो के मन में व्याप्त भय अथवा असमंजस की स्थिति का खंडन करने का काम किया। साथ ही जिलाध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्ष के द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र व प्रसस्ति पत्र देकर उनका सम्मान भी किया गया।

छत्तीसगढ़ : दो कलयुगी बेटों ने पीट-पीटकर अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट, ये थी वजह…

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से तहसील साहू संघ कसडोल के अध्यक्ष गुरूजी महेंद्र साहू , तहसील साहू संघ कसडोल उपाध्यक्ष सुरेंद्र साहू, महासचिव शैलेश साहू, कोषाध्यक्ष किशोर साहू, नगर कसडोल अध्यक्ष गुनीराम साहू, नगर टूंडरा अध्यक्ष रामप्रसाद साहू, रिकोकला परिक्षेत्र अध्यक्ष फिरतु राम साहू, थरगांव परिक्षेत्र अध्यक्ष रामाधर साहू, सेल परिक्षेत्र अध्यक्ष कमल किशोर साहू,नरधा परिक्षेत्र अध्यक्ष मोतीलाल साहू, विरनारायणपूर परिक्षेत्र अध्यक्ष भरत लाल साहू,सेमरिया परिक्षेत्र अध्यक्ष सम्मलेलाल साहू, हसुवा परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रेम लाल साहू, छत्तीसगढ़ न्याय प्रकोष्ठ के सदस्य सुरेंद्र साहू, जिला संरक्षक पंचराम साहू, महासचिव बोधराम साहू, जिला कोषाध्यक्ष मोरध्वज साहू, जिला सलाहकार डॉ अरुण साहू, सलाहकार मनीराम साहू, सलाहकार सेतुराम साहू,नगर पंचायत कसडोल की अध्यक्षा नीलू चंदन साहू,वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार साहू,तहसील संघठन मन्त्री संतोष साहू, अंकेक्षक चंद्रकुमार साहू, सचिव गोपाल साहू,हेमंत साहू, ख़ुशी लाल साहू,सीता देवी साहू, नागेश्वर साहू, गणेश शंकर साहू,वरिष्ठ समाज सेवी ग़रीब लाल साहू,ग्राम अध्यक्ष मोहतरा सगन राम साहू,श्याम लाल साहू,छोटेलाल साहू, राजेंद्र साहू, फागुलाल साहू, गंगाप्रसाद साहू, कुशल साहू, सीताराम साहू, शांति लाल साहू सहित जिला मिडिया प्रभारी योगेश साहू नगर टूंडरा व तहसील मिडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू रिकोकला उपस्थित रहें।

Latest News

छत्तीसगढ़ की जुझारू बेटी हेमा बसंत ने किया राज्य का नाम रोशन…नगर पंचायत पवनी की बेटी ने अपने नाम किया तीन पदक…

छत्तीसगढ़ की जुझारू बेटी हेमा बसंत ने किया राज्य का नाम रोशन...नगर पंचायत पवनी की बेटी ने अपने नाम...

More Articles Like This

error: Content is protected !!