बिलाईगढ़ : कांग्रेस कार्यालय बिलाईगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। ततपश्चात अध्यक्ष भागवत साहू ने कहां कि स्वर्गीय गांधी देश के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले प्रधानमंत्री थे, देश के विकास में उनकी अग्रणी भूमिका रही है। भारत मे संचार क्रांति लाने वाले प्रधानमंत्री को देश कभी भूल नहीं पाएगा। वही प्रदेश समन्वयक मुद्रिका राय ने कहा कि राजीव गांधी के बलिदान को ना देश भुला है ना ही कभी भूल पाएगा, उनमें देश को आगे बढ़ाने की दृढ़ इच्छा शक्ति थी। आगे जिला महासचिव एनएसयूआई दीपक टंडन ने राजीव गांधी को 21वीं सदी के प्रेरणा स्रोत बताया, उन्होंने कहां कि प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भारत को कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से जोड़ने का सपना देखा था, जो आज साकार हो है है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सहदेव सिदार ने भी स्व. राजीव गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
छत्तीसगढ़ : घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिली युवक की लाश, ग्रामीण जता रहे हत्या की आशंका…
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारका देवांगन, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवा पंकज चंद्र, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष संतोष साहू, सभापति कमलेश साहू, सरधा पटेल, बृजमोहन चंद्रा, ढोल कुमार जयसवाल, योगेश बंजारे, मिथलेश लहरें, नमन चौहान, राम पंकज, राजकुमार कमल, कमलेश एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।