बलौदाबाजार : चिटफण्ड कम्पनियों से रकम वापसी के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कुल 1 लाख 68 हज़ार 435 आवेदन प्राप्त हुये हैं। राज्य शासन के निर्देशानुसार निवेशकों से आवेदन प्राप्ति के लिए 20 अगस्त 2021अंतिम दिन निर्धारित किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा इस सम्बन्ध में आवेदन लेने के लिए जिले की सभी पांचों अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालयों में माकूल व्यवस्था की गई थी। जिला कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने बताया कि अंतिम तिथि 20 अगस्त तक जिले में कुल 1 लाख 68 हज़ार 435 आवेदन मिले हैं। इनमें से 82 हज़ार 286 आवेदनों के ऑनलाइन एण्ट्री का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिले में सबसे ज्यादा 65 हज़ार 357 आवेदन बलौदाबाजार अनुविभाग से मिले हैं। इसमें बलौदाबाजार और पलारी दोनों तहसील के निवेशकों के आवेदन शामिल हैं। इसी प्रकार सिमगा अनुविभाग से 29 हज़ार 971 आवेदन, बिलाईगढ़ अनुविभाग से 28 हज़ार 185 आवेदन, भाटापारा अनुविभाग से 23 हज़ार 670 आवेदन और कसडोल अनुविभाग से 21 हज़ार 252 आवेदन पत्र सम्बन्धित कम्पनियों से रकम वापसी के लिए शामिल हैं।