मध्यप्रदेश में मोटरसाइकिल से टक्कर की मामूली विवाद में दबंगों ने एक भील जाति के व्यक्ति को पहले पीटा फिर ट्रक से बांधकर तबतक घसीटा जब तक वह मौत के मुहाने पर नहीं पहुंच गया।
मामला मध्य प्रदेश के नीमच की है। यहां कुछ दबंगों ने मामूली विवाद में आदिवासी युवक कन्हैया लाल भील की पहले बुरी तरह से पिटाई की इसके बाद उसे बांधकर घसीटा गया। घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार आदिवासी युवक कन्हैया लाल भील अपने साथी के साथ ग्राम अथवा कलां से गुजर रहा था। तभी उनकी बाइक की टक्कर गुर्जर समाज के व्यक्ति से हो गई। इस पर गुर्जर समाज के लोगों ने आदिवासी युवक से लाठी-डंडों से पिटाई की। जब दबंगों का मन नहीं भरा तो ट्रक से बांधकर उसे काफी दूरी तक घसीट दिया।
घटना 26 अगस्त की बताई जा रही है, घायल युवक की अस्पताल में मौत के बाद वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। पुलिस ने घटना में 8 लोगों को नामजद किया है। दो आरोपी चित्रमल गुर्जर और महेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इधर इस मामले पर राजनीतिक गहमागहमी भी तेज हो गई है। राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए पूछा कि ये मध्यप्रदेश में हो क्या रहा है.? अब नीमच जिले के सिंगोली में कन्हैयालाल भील नाम के एक आदिवासी व्यक्ति के साथ बर्बरता की बेहद अमानवीय घटना सामने आयी है ? उन्होंने कहा कि सतना, इंदौर, देवास और अब नीमच में अमानवीयता की घटनाएं ? बकौल कमलनाथ पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल , लोग बेखौफ होकर कानून हाथ में ले रहे है , क़ानून का कोई डर नही ,सरकार नाम की चीज कही भी नजर नही आ रही है