घटना मंचन बलौदाबाजार : प्रदेश के प्रासंगिक एवं विकासोन्मुखी विषयों पर अध्ययन एवं प्रोत्साहन के लिए आर्थिक सहायता हेतु योजना आयोग ने मगांया आवेदन, आवेदन जमा करनें की अंतिम तिथि 15 अगस्त…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बलौदाबाजार : राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के प्रासंगिक एवं विकासोन्मुखी विषयों पर अध्ययन एवं प्रोत्साहन के लिए आर्थिक सहायता हेतु आवेदन राज्य के समस्त शैक्षणिक,शोध संस्थाओं,निजी संस्थाओं,व्यक्तियों से आमंत्रित किए गए है। जिला योजना एवं सांख्यिकी के सहायक संचालक श्री सुमीत कुमार मेरावी ने बताया कि योजना आयोग द्वारा संशोधित दिशा-निर्देश अनुसार अध्ययन हेतु प्रासंगिक एवं विकासोन्मुखी विषय क्षेत्र सहकारिता, कृषि (फार्मिंग संगठन, खाद्य प्रसंस्करण) लघु वनोपज, महिला एवं बाल कल्याण, सूक्ष्म लघु उद्योग विकास,पर्यटन क्षेत्र चुनौती,अपशिष्ट प्रबंधन,व्यावसायिक शिक्षा, नवीनीकरण ऊर्जा आदि जैसे 24 विषयों में आवेदन मंगाए गए है।उदीयमान नवप्रवर्तक एवं शोधकर्ता राज्य योजना आयोग की वेबसाईट एचएचटीटीपी एसपीसी डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन http://spc.cg.gov.in/पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप, नियम, दिशा-निर्देश एवं शर्तो का अवलोकन कर सकते है। इस हेतु इच्छुक शैक्षणिक,शोध संस्थाओं,निजी संस्थाओं,व्यक्ति उपयुक्त प्रासंगिक एवं विकासोन्मुखी प्रस्ताव राज्य योजना आयोग के कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा डाक या ऑनलाईन मेल आईडी एमएस डॉट सीजीएसपीसी ऐड डी रेट जीवोवी डॉट इन ms.cgspc@gov.in पर सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ की ओर 15 अगस्त 2021 तक प्रेषित कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी संयुक्त जिला कार्यालय,कलेक्टर बलौदाबाजार के नोटिस बोर्ड का भी अवलोकन कर सकते है अथवा जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता हैं।

- Advertisement -
Latest News

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक…

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक... बिलाईगढ़ : पंचशील आश्रम दिल्ली में आयोजित 40 वें भारतीय दलित...

More Articles Like This

error: Content is protected !!