घटना मंचन : बलौदाबाजार में बीएड-डीएलएड की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न, 2582 ने दी परीक्षा, 311 रहे अनुपस्थित…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बलौदाबाजार : व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बीएड एवं डीएलएड परीक्षा आज यहां दो पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। जिले में दोनों परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 2893 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। लेकिन 2582 परीक्षार्थी ही दोनों परीक्षा में शामिल हुए और 311 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गए। बीएड की परीक्षा के लिए बलौदाबाजार, लवन और रवान में कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रथम पाली में यह परीक्षा सवेरे 10 से सवा 12 बजे तक सम्पन्न हुई। बीएड की परीक्षा में 217 परीक्षार्थी अनुपस्थित, 1994 उपस्थित तथा कुल 2211 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दूसरी पाली में डीएलएड की परीक्षा जिला मुख्यालय के दो परीक्षा केंद्रों में अपरान्ह 2 से सवा 4 बजे तक पूर्ण हुई। इस परीक्षा में 588 उपस्थित, 94 अनुपस्थित और कुल 682 परीक्षार्थी पंजीयन कराये थे। कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन और परीक्षा शाखा के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर आर.के.ध्रुव के नेतृत्व में निर्विघ्न रूप से सफलतापूर्वक परीक्षा सम्पन्न हुई। लगभग दो साल बाद पहली दफा ऑफ लाइन मोड में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन व्यापम द्वारा किया गया। बाकायदा कोरोना प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। एसडीएम महेश राजपूत, जिला पंजीयक आशु अग्रवाल और नायब तहसीलदार नीलिमा भोई ने उड़नदस्ता टीम के रूप में परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक दौरा किया। गौरतलब है कि बीएड और डीएलएड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बीएड कॉलेज और बीटीआई में दाखिला मिलता है। ये परीक्षा उत्तीर्ण होने पर ही शिक्षक बनने की पात्रता होती है।

- Advertisement -
Latest News

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा…जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं को सताने लगा पुलिस का...

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा...जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं...

More Articles Like This

error: Content is protected !!