बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले के करही बाजार चौकी अंतर्गत पुलिस ने एक युवक को 5.760 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर के जरिये सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले रंग के मोटर साईकल होंडा ड्रीम युगा में सफेद शर्ट पहना हुआ एक नीला सफेद रंग के पिट्ठू बैग में ग्राम करही बाज़ार की ओर अवैध शराब परिवहन कर रहा है, कि सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टॉफ hc/74, c/148,796,265,344 एवं गवाहो को मेकरी रोड में एक मोटर साईकल को आते देख कर मोटर साईकल को रोककर पूछताछ करने पर मोटर साईकल चालक ने अपना नाम परमानंद मिर्झा पिता भागवत प्रसाद मिर्झा उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम सोनसरी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया। बैग चेक करने पर एक नीला सफेद रंग के पिट्ठू बैग के अंदर 32 पॉव देशी प्लेन शराब की शीशी सील बंद प्रत्येक शीशी में 180 ml शराब भरी हुई रखे मिला।शराब रखने बिक्री करने व परिवहन करने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिया कि आरोपी कृत्य अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से समक्ष गवाहन आरोपी के कब्जे से पेश करने पर (1) एक नीला सफेद रंग का पिट्ठू बैग के अंदर रखे 32 नग पॉव देशी प्लेन शराब सीलबन्द प्रत्येक शीशी में 180 ml शराब भरी कुल मात्रा 5.760 बल्क लीटर कीमती 2560/ रुपए (2) एक मोटर साईकिल होंडा ड्रीम युगा क्रमांक- CG- 10-AQ-7463 काले रंग का पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 20,000 हजार रुपए को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश वर्मा, प्रधान आर. 74 नरेंद्र साहू, आरक्षक 148, 796, 265, 344 का विशेष योगदान रहा।