घटना मंचन : बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा द्वारा बस्तर विधानसभा के बकावण्ड ब्लाक में ब्लाक स्तर पर जनता के मूद्दो को आवाज देने हुई बैठक : नीलांबर सेठिया…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

 

- Advertisement -

बस्तर : बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद के आव्हान पर जिला उपाध्यक्ष /बस्तर विधानसभा प्रभारी नीलाम्बर सेठिया के नेतृव में जिला बस्तर के बकावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत चूआसोंड में बैठक आहूत की गई।

बैठक में बस्तर विधानसभा के हर ग्राम पंचायत में पहुंचकर युवाओं व महिलाओं के साथ मिलकर, ग्राम पंचायत की समस्याओं व ब्लाक स्तर की जन हितों से जुड़े मुद्दे व मांगों की प्राप्ति हेतु सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गलत नीतियों के विरुद्ध संघर्ष एवं बस्तर के किसानों को खाद की समस्याओं व युवाओं को रोजगार जैसे अन्य मुद्दों पर आंदोलन करने हेतु हुई रणनीति तैयार की गई।

घटना मंचन : तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, महिला समेत 3 की मौत, 1 बच्चा गंभीर…

बैठक को बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य सयोंजक नवनीत चाँद व उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के गठन बस्तर के वास्तविक विकास अधिकार व बुनियादी सुविधाओं के प्राप्ति हेतु संघर्ष कर राज्य सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उनकी जिमेदारी, वादों व कर्तव्य को याद दिलाना। जनता के हित मे कार्य करवाने हेतु कार्य करना है। उन्होंने खान कि वर्तमान परिस्थितियों में राष्ट्रीय पार्टिया जो बस्तर में सक्रिय है। वो प्राथमिकता से राष्ट्रीय एजेंडा पर ही बस्तर में कार्य कर रही है। उनका बस्तर से जुड़े जनहित के मूद्दो से कोई लेना देना नहीं है। बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा पानी पेंशन सभी योजना व्यवस्थाओं जैसे एजेंडा में उनका कोई स्पष्ट रुख व प्राथमिकता नहीं है। इसलिए बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा जैसे मंच का गठन कर बस्तर के संवेधानिक पदों पर बस्तर के विकास व अधिकारों को प्राथमिकता देने वाले नए युवाओं व महिलाओं को मौका देने व दिलवाने हेतु बस्तर की जनता के बीच जनजागरण अभियान चलाना है। किसी भी अभियान को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचाने हेतु, संघटन का मजबूत व हर क्षेत्र में होना जरूरी है। इस लिए हमें शहर व ग्रामीण क्षेत्र में संगठन को प्रशिक्षण देकर विस्तार करना है।मुक्तिमोर्चा द्वारा हमारा ग्राम/वार्ड, हमारा पैसा, हमारा विकास/रोजगार का अधिकार अभियान चलाया जाएगा व संगठन में नए सदस्यों को जोड़ बस्तर हित मे कार्य किया जाएगा।

शराब के लिए पैसे नही देने पर बेटे ने मां की हत्या कर चीरा शव, फिर नमक-मिर्च का तड़का लगाकर खाने का किया प्रयास…

इस दौरान बैठक में जिला सचिव नीलांबर भद्रे, ब्लाक महासचिव भुजबल बघेल, ब्लाक उपाध्यक्ष अनाम बघेल, जयमन भारती मानसिंग, दनार वेदनाथ सुबर्धन, सुताम आडीनाथ, राजू, मंगलू सूर्यपाल व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest News

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा…जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं को सताने लगा पुलिस का...

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा...जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं...

More Articles Like This

error: Content is protected !!