बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ मानव अधिकार संगठन ने आज जूम मीटिंग के माध्यम से नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की। जिसमें बलौदा बाजार जिला संयोजक महेंद्र साहू, बलौदा बाजार जिला उपाध्यक्ष रुपेश श्रीवास, बलौदा बाजार जिला महासचिव दिलीप यादव, बलौदा बाजार जिला सचिव दिल चंद यादव, बलौदा बाजार जिला सलाहकार द्वारिका साहू, कसडोल तहसील अध्यक्ष दिले राम सेन, बिलाईगढ़ तहसील अध्यक्ष गोपाल निषाद, रायपुर जिला संयोजक रमेश बत्रा, जिला महासमुंद बागबाहरा तहसील अध्यक्ष राम भगवान यादव, जिला जांजगीर चांपा जय जयपुर तहसील सचिव लकेश्वर चौहान, संभाग बिलासपुर संभागीय प्रिंट मीडिया प्रभारी राम लल्ला मनहर, जिला रायगढ़ पुसौर तहसील उपाध्यक्ष अजय डनसेना, जिला रायगढ़ तमनार तहसील सचिव चमार सिंह ठाकुर, जिला रायगढ़ खरसिया तहसील प्रचार प्रसार प्रमुख जीवन चौहान, जिला रायगढ़ लैलूंगा तहसील संयोजक दिनेश यादव, जिला रायगढ़ लैलूंगा तहसील उपाध्यक्ष (महिला) उर्मिला गुप्ता का मनोनयन किया गया है।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्तर पर यह संगठन एक मात्र पंजीकृत संस्था है जिसमे सुप्रीम कोर्ट, हाइकोर्ट के सम्मानित अधिवक्ता तथा सीबीआई के पूर्व दंडाधिकारी तथा मीडिया समूह के विभिन्न पत्रकार साथी सदस्य है, साथ ही उन्होंने बताया कि मनोनित सदस्यों के साथ ही जिलाध्यक्ष का पुर्नगठन कर 15 अगस्त को प्रमाण पत्र दिया जायेगा।संगठन का मूल उद्देश्य भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, सुरक्षित पर्यावरण, प्रदूषण, पुलिस प्रशासन के उत्पीड़न के विरूद्ध संघर्ष करना है।