घटना मंचन : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली व्यवस्था सही नही होने के कारण टीकाकरण ठप्प…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

देवभोग : गरियाबंद के देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 जुलाई से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को लगने वाली टीका के साथ कोरोना का टीकाकरण भी ठप्प पड़ा हुआ है। वही मलेरिया और शुगर जैसे जांच के अलावा अस्पताल के सभी उपकरण बैंड है। बता दे कि ठप्प हो चुके स्वास्थ्य व्यवस्था के पीछे अस्पताल की पुरानी बिजली की वायरिंग है। 20 साल पहले अस्पताल भवन में कई गई वायरिंग अब पुरानी हो गई है। पहले के लोड क्षमता की तुलना में अब अस्पताल के उपकरण की क्षमता 5 गुना ज्यादा बढ़ गई है। लोड बढ़ते जाने के कारण साल भर से वायरिंग फाल्ट का सिलसिला चल रहा है। वही 26 जुलाई को इलेक्ट्रिकल सेक्शन में आग लग गई। सोलर सिस्टम भी खराब पड़ा हुआ है। जिसके चलते कोल्ड चेन पॉइंट बन्द हो गए, टिके खराब न हो इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने यंहा रखे 12 प्रकार के 6370 डोज टिके को जिला अस्पताल के कोल्ड चेन में भेज दिया गया। बिजली व पँखे के लिए जनरेटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। सीएमएचओ ने नजदीकी कोल्ड चेन से टिके के डोज आइस बॉक्स में लेकर टिकाकरण जल्द ही चालू करवाने की बात कही।

- Advertisement -
Latest News

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक…

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक... बिलाईगढ़ : पंचशील आश्रम दिल्ली में आयोजित 40 वें भारतीय दलित...

More Articles Like This

error: Content is protected !!