घटना मंचन CG : तंत्र मंत्र के चक्कर में 2 साल के बेटे की बलि, घुमाने के बहाने साथ ले गया फिर मासूम को तालाब में फेंका…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

धमतरी : धमतरी में बाप ने अपने ही 2 साल के बेटे की हत्या कर दी। उसे घुमाने के लिए साथ में ले गया और फिर तालाब में फेंक दिया। वह 15 दिनों से पूजा-पाठ कर रहा था, ऐसे में आशंका है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में उनसे मासूम बच्चे की जान ले ली। आरोपी शिवाराम साहू ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है।

- Advertisement -

वह बच्चे को लेकर गया था, लेकिन जब अकेले दिखाई दिया जब परिजनों को शक हुआ। बच्चे की तलाश शुरू हुई और गुरुवार देर रात करीब 12 बजे तालाब से उसका शव बरामद किया गया। उधर, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका बच्चे की हत्या करने का मन था, इसलिए श्राद्ध करने के बाद उसे मार डाला।

घटना मंचन बिलाईगढ़ : संदिग्ध अवस्था मे तालाब में तैरते मिला दो दिन से लापता युवक का शव, शरीर में है चोट के निशान व शरीर मे बंधा है पत्थर…

सोरिद वार्ड निवासी शिवराम साहू (40) अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता है। वह गुरुवार को अपने सबसे छोटे बेटे 2 साल के देवांशु को लेकर घूमने निकला था, लेकिन शाम तक नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो वह अकेले ही मोहल्ले में दिख गया। घरवालों ने पूछा तो उसने बच्चे को तालाब में डुबोकर मार देने की बात बताई। इसके बाद गोताखोरों की मदद से रात करीब 12 बजे बच्चे का शव मिल सका।

घटना मंचन बिलाईगढ़ : संदिग्ध अवस्था मे तालाब में तैरते मिला दो दिन से लापता युवक का शव, शरीर में है चोट के निशान व शरीर मे बंधा है पत्थर…

कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस ने आरोपी बाप को कॉलेज के पास से घूमते हुए रात को गिरफ्तार कर लिया। जिस समय पुलिस ने पकड़ा वह पूरी नग्न हालत में था। पूछताछ में आरोपी ने अपने बच्चे की हत्या करना कबूल कर लिया है। उसने बताया कि पूजा-पाठ और श्राद्ध कर्म करने के बाद ही उसने बच्चे को तालाब में मरने के लिए फेंका था। कहना है कि बच्चे को मारने का मन था, इसलिए मार दिया। हालांकि हत्या को लेकर अभी पूरी तरह कारण सामने नहीं आ सका है।

- Advertisement -
Latest News

राजस्व मंत्री से मिला मध्यान्ह भोजन डाटा आपरेटर संघ…इस संबंध में हुई चर्चा…

राजस्व मंत्री से मिला मध्यान्ह भोजन डाटा आपरेटर संघ...इस संबंध में हुई चर्चा... बिलाईगढ़ : कमलेश साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!