आकेश्वर यादव
बलरामपुर : जिले के राजपुर विकासखण्ड के डिगनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां उधार के 200 रुपये नही देने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार डिगनगर निवासी सुबासो टेकाम पति मनराज टेकाम ने राजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उनका बेटा अम्बिकापुर में ड्राइवर का कार्य करता है, वह सुबह राखी बंधवाकर अम्बिकापुर गया था और 8 बजे रात तक घर नहीं आया। जिसे फोन करने के लिए पति और बेटी के साथ वे लोग दूसरे के घर गए हुए थे। वही फोन कर वापस लौटते समय डिगनगर निवासी परदेशी पहाड़ी कोरवा मिल गया और मनराज से उधारी में दिए गए 200 रुपये मांगने लगा। जिस पर मनराज टेकाम ने कहा कि अभी रक्षा बंधन में सब रुपये खर्च हो गए हैं जल्द ही दे दुंगा लेकिन परदेशी नहीं माना और कहा पैसा नहीं दोगे तो तेरी बेटी को छोड़ दे और उसकी बेटी को खिंचने लगा, जिस पर मनराज द्वारा विरोध किया गया। जिसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी मीना के साथ मनराज को ज़मीन में पटक कर लात मुक्के से मारना शुरू कर दिया। वहीं मृतक की पत्नी और बेटी बीच बचाव करने लगे तो आरोपी की पत्नी ने उन दोनों को रोक लिया। जिसके बाद परदेशी दौड़कर अपने घर गया और कुल्हाड़ी लाकर कर मनराज के गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद दोनो आरोपी जंगल की ओर भाग गए। वही मामले की जानकारी जैसे ही राजपुर पुलिस को हुई। पुलिस ने चन्द घंटों में ही आरोपी पति और पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।