छत्तीसगढ़ : ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी करने का प्रयास करने वाले दो चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी दुकान के सामने ही ठेला लगाकर कर रहे थे रेकी…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

लक्ष्मण पिल्लई
जगदलपुर : संजय बाजार स्थित चंपालाल टाटिया ज्वेलर्स दुकान में चोरी के नियत से रेकी करने वाले दो शातिर चोरों के सेंधमारी के मंसूबे को घटना के पूर्व ही बस्तर पुलिस के मुस्तैद जवानों ने रोकने में सफलता हासिल की। ज्ञात हो कि दिनांक 25, 26/08/2021 के दरमियान रात्रि में अज्ञात 2 चोर संजय मार्केट स्थित चंपालाल टाटिया नामक ज्वेलरी दुकान के छत से हथौड़ी और छेनी से दुकान में सेंध लगाया जा रहा था, उसी दौरान संजय मार्केट में रात्रि गस्त पॉइंट हेतु रवाना किया गया था। जिसमें 2 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। संबंधित बीट में संदिग्ध गतिविधियों की आहट होने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संबंधित थाना सिटी कोतवाली में सूचना दिया, जिसके फलस्वरूप कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में स ऊ नि ० सतीश श्रीवास्तव अपनी टीम को लेकर घटनास्थल पर रवाना हुये, घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने घेराबंदी किया इसी दौरान घेराबंदी में दो संदिग्ध को धर दबोचा गया, जोकि पुलिस को देख कर लुकने छिपने व भागने का प्रयास कर रहे थे। कोतवाली पुलिस के स ऊ नि०सतीश श्रीवास्तव की टीम ने घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। जिन्हें पुछे जाने पर संतोषजनक जवाब ना मिलने से गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

छत्तीसगढ़ : भाभी ने पैसे देने मना किया तो कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट…

- Advertisement -

बता दे कि इन दिनों बस्तर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बाहरी राज्यों एवं शहर से सटे इलाकों से आकर मनिहारी फेरी व अन्य कारणों से शहर में अवैध रूप से रहने वाले अपराधिक गतिविधियों वालों पर पैनी नजर लगाए हुए हैं। साथ ही थानो में मुसाफिरी दर्ज कर बाहर से आने वाले की जानकारी जुटाई जा रही जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर जितेंद्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिद्धार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में थाना स्टाफ के द्वारा टीम बनाकर मौके पर तत्काल पहुंचकर पूछताछ करने पर अपना नाम समर सरदार पिता परितोष सरदार उम्र 26 साल जाति नमो शुद्र निवासी धरमपुरा प्रा.शाला के पास जगदलपुर व कमलेश नाथ पिता नरसिंह नाग उम्र 21 साल जाति माहरा निवासी मेड गुड़ा पार्षद घर के पास जगदलपुर का होना बताया। वह प्रतिदिन संजय मार्केट में चंपालाल टाटिया ज्वेलर्स दुकान के सामने मन मनिहारी का ठेला लगाना बताए ।जिनके कब्जे से एक लोहे का टाईराड एक लोहे का घन (हथोड़ा), एक छोटा हथौड़ी, रस्सी, कटर व एक मोटरसाइकिल को बरामद किया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 457 , 511भा द वि० का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ : भाभी ने पैसे देने मना किया तो कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट…

ज्ञात हो कि चंद दिनों पूर्व शहर के सराफा व्यापारी संचालक की बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को भी बस्तर पुलिस की मुस्तैद टीम ने असल अंजाम तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया एवं आमजन को राहत पहुंचाया। वही कोई पुनरावृत्ति अपराध या कोई अप्रिय घटना ना हो सके इसके लिए कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी घटना को कारित होने से बचाने के लिए व्यापारी संघ के द्वारा बेहतर कार्य कर, होने वाली घटना को पूर्व में ही रोकने वाले थाना प्रभारी एवं पुलिस जवानों को सम्मान किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सिटी कोतवाली एमन साहू, स ऊ नि सतीश श्रीवास्तव, हमराह प्रधान आरक्षक जगदीश ध्रुव, आरक्षक प्रकाश नायक, चालक विरेंद्र पांडे, आरक्षक परमानंद भोयर, प्रेम पानी ग्राही, आरक्षक राम ठाकुर, धर्मेंद्र कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Latest News

अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…ओडिशा से छत्तीसगढ़ गांजा ला रहे दो युवक गिरफ्तार…

अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई...ओडिशा से छत्तीसगढ़ गांजा ला रहे दो युवक गिरफ्तार... गिरीश सोनवानी अमलीपदर : नया सवेरा अभियान के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!