गरियाबंद : जिले में हो रही भारी बारिश ने लोगो के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से सटे मजरकट्टा गांव के दो ग्रामीण पानी की तेज धार में फंस गए है। दोनो को बचाने के लिए जिला प्रशासन की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मजरकट्टा के धनुषराम निषाद और कामता निषाद गांव से लगे नाले से पानी मे बहकर आयी लकड़ी निकालने के लिए घुसे थे। अचानक नाले में पानी का बहाव तेज हो गया और दोनो नाले के बीच में ही फस गए।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी गयी। जानकारी मिलते ही कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर तत्काल बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच गए। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।