छत्तीसगढ़ : पिकनिक स्पॉट में डूबने से स्कूली छात्र की मौत, स्कूल जाने घर से निकला था छात्र…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

कोरबा : स्कूल जाने के नाम पर घर से निकले कुछ छात्र सीधे पिकनिक स्पॉट पहुँचे। जहां प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट के झरने में नहाते हुए खेल कूद करने लगे। लगभग आधा दर्जन स्कूली छात्रों के समूह में शामिल धनवार पारा पुरानी बस्ती निवासी 17 वर्षीय छात्र लक्ष्य कुकरेजा गहरे पानी में डूबने लगा।अपने दोस्त को डूबते देख बाकी दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वही कुछ दोस्त हिम्मत करके आगे बढ़े लेकिन फिसलन व चट्टानों की वजह से वे वही रुक गए औऱ अपने आप को असुरक्षित महसूस करते ही वापस लौट आए और दोस्त को चाह कर भी नही बचा नहीं पाए। घटना की जानकारी मिलते ही परसाखोला के स्थानीय लोग भी दुबे हुए छात्र को निकालने की जुगत में भीड़ गए और रेस्क्यू कर छात्र के शव को बाहर निकाला। वही स्थानीय ग्रामीण में बजरंग सिंह आनंद राम अशोक कुमार, कृपाल, तीज राम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल लिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर बालको टीआई राकेश कुमार मिश्रा मौक पर पहुंचे और व एम्बुलेंस के जरिये शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया। हादसे की जानकारी होते ही लक्ष्य के परिजन व शुभचिन्तको का हुजूम जिला अस्पताल में उमड़ गया पहुंच गए हैं।

- Advertisement -
Latest News

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा…जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं को सताने लगा पुलिस का...

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा...जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं...

More Articles Like This

error: Content is protected !!