आकेश्वर यादव
बलरामपुर : जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम परसवार कला में दोहपर के समय मछली मारने के लिए गए एक युवक अपने बच्चों के साथ नदी पार करने के दौरान बह गया था। जिसे राजपुर पुलिस ने आज रेस्क्यू कर लिया है। शव घटना स्थल से एक किलोमीटर आगे मिली है।
बता दे कि 15 अगस्त के दिन नवकी निवासी विजय मलार पिता जोगी मलार 45 वर्ष परसवरकला के भलुलातापारा पखनापारा अपने ससुराल गया था और अपने तीन बच्चों के साथ परसवार कला महानदी में मछली मारने के लिए गया था। नदी पार करने के दौरान नदी के तेज बहाव में आने से वह बह था जबकि उसके तीनो बच्चे किसी तरह तैर कर निकलने में कामयाब हो गए थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद सूरजपुर से गोताखोर बुलाया गया था।गोताखोरों के काफी मशक्कत में बाद भी विजय मलार का कहीं पता नही चल सका। जिसके बाद लगातार राजपुर पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश करवा रही थी। आज पुलिस ने सुबह 6 बजे महानदी से एक किलोमीटर दूर खड़गवां रपटा के पास उसकी शव को खोज निकाला, विजय मलार की शव झाड़ियों में फंसी मिली।राजपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है।