आकेश्वर यादव
बलरामपुर : अपने बयानों और कारनामों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह का एक ऑडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में बृहस्पत सिंह डिप्टी कलेक्टर को जमकर गाली दे रहे हैं और उसे जूते से मारने की बात भी कर रहे हैं। हालांकि Cg Times News इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। लेकिन ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने बयान दिए हैं।
छत्तीसगढ़ : घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिली युवक की लाश, ग्रामीण जता रहे हत्या की आशंका…
दरअसल बलरामपुर कलेक्टर के कोर्ट से एक पट्टा जारी हुआ है और उसी पट्टा को लेकर विधायक बृहस्पत सिंह डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल कुमार रजक से फोन में बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान ही विधायक भड़क जाते हैं और डिप्टी कलेक्टर को गाली गलौज करते हैं। मामले में भाजपा नेता प्रवीण कुमार अग्रवाल कहां कि विधायक की यही आदत है और लगातार अपने इस कारनामे से ऊपर के कांग्रेसी नेताओं के चहेते बनना चाहते हैं। भाजपा ने विधायक के इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई है।
वहीं इस मामले में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सुनील सिंह का भी बयान आया है। उन्होंने सबसे पहले इस ऑडियो की सत्यता की जांच करने की बात कही है साथ ही उन्होंने कहा कि अगर विधायक के द्वारा ऐसा कहा गया है तो यह बिल्कुल सही नहीं है।