बलरामपुर : रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह और डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक के बीच विवाद थमता नही दिख रहा है। कांग्रेस विधायक ने डिप्टी कलेक्टर को गाली देने वाले ऑडियो को विरोधियों की साजिश बताया था, लेकिन अब डिप्टी कलेक्टर ने सरगुजा कमिश्नर जे किंडो से लिखित शिकायत कर दी है और बृहस्पत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।