मुंगेली: पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग की ईंट पत्थर से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। इस लोमहर्षक घटना के बाद लोरमी पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। पूरा मामला लोरमी जिले के खामही गांव की है। पुलिस अधीक्षक दुखुराम आँचला भी घटनास्थल पहुंच चुके हैं। हत्या के आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया गया है। इस ताबड़तोड़ हमले के बाद हुई हत्या से पूरे गांव और आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।