छत्तीसगढ़ में स्कूल पिछले साल से बंद हैं। अब मांग उठ रही है कि स्कूल शुरू किए जाने चाहिए। इसे लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने एक सर्वे किया है। इसमें 12 जिलों के 2 हजार पैरेंट्स ने स्कूल शुरू किए जाने को लेकर अपनी राय दी है। 6 वीं से 12 वीं तक के स्टूडेंट्स के पैरेंट्स कह रहे हैं कि स्कूल शुरू कर दिए जाने चाहिए। हालांकि ऑनलाइन क्लासेस जारी हैं, मगर पैरेंट्स का मानना है कि क्लास में बैठकर पढ़ने से बच्चों की तैयारी बेहतर होगी।
छत्तीसगढ़ : पत्नी से विवाद करना पति को पड़ा भारी, गुस्साएं साले ने जीजा का किया ये हाल…
इस सर्वे में 6 वीं से निचली क्लास के बच्चों के माता-पिता भी शामिल किए गए। इस वर्ग में कोरोना संक्रमण को लेकर डर ज्यादा है। चूंकि इन क्लासेस के बच्चे छोटे होते हैं, लिहाजा ज्यादातर पैरेंट्स नहीं चाहते कि इस वक्त छोटी क्लास के लिए स्कूल खुले।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से कई ग्रामीण इलाकों में मोहल्ला क्लास की स्थिति का भी जायजा लिया गया। यह पाया गया कि बहुत से इलाकों में मोहल्ला क्लास भी नहीं लग रही। छोटे बच्चों को ऑनलाइन क्लास की सुविधा भी पूरी तरह से नहीं मिल रही है।