बलौदाबाजार : नाबालिक युवती को भगाने वाला युवक 2 घंटे में गिरफ्तार, आरोपी युवक के कब्जे से पुलिस ने किया युवती को सकुशल बरामद…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बलौदाबाजार : नाबालिक बालिका को भगाने वाले युवक को पुलिस ने महज दो घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। वही युवक के कब्जे से बालिका को पुलिस ने सकुशल बरामद किया।

- Advertisement -

बता दे कि थाना प्रभारी रोशन राजपूत थाना भाटापारा ग्रामीण द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक बालिका को उसके घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सूचना मिलने के महज 2 घंटे के अंदर कोरबा cseb चौकी प्रभारी आशीष सिंह एवम उनके पुलिस टीम के
सहयोग से अपहृता बालिका को आरोपी कब्जे से दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफ़लता मिली।

छत्तीसगढ़ : आपसी रंजिश के कारण युवकों के दो गुटों में चले चाकू, दो सगे भाइयों की पेट की अंतडियां बाहर निकली, हालत गंभीर…

बता दे कि 4 सितंबर को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी नाबालिक लड़की जो घर से बिना बताए 3 सितंबर को कहीं चली गई है।रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 68/2021 पर से उक्त नाबालिक बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगाकर ले जाने की संभावना पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 417/ 2021 धारा 363 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया। वही प्रकरण की गंभीरता से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। परिजनों से सघन पूछताछ एवम साइबर सेल बलौदा बाजार से तकनीक सहयोग प्राप्त कर संदेही आरोपी के पीड़िता को कोरबा बाल्को क्षेत्र में रखे होने के संबंध में जानकारी मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से जिला कोरबा से संपर्क कर नाकाबंदी कराया गया। जिला कोरबा सीएसईबी पुलिस चौकी प्रभारी आशीष सिंह से संपर्क कर घटना से अवगत कराया जिनके नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल रवाना होकर आरोपी पंचराम कवर के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया गया। इधर भाटापारा ग्रामीण थाना की एक पुलिस टीम भी तत्काल रवाना किया गया था। थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस टीम कोरबा से पीड़िता एवम आरोपी को थाना लाकर पूछताछ करने पर पीड़िता ने आरोपी पंचराम कवर पिता सोनसाय उम्र 22 वर्ष निवासी बेलखरीखा थाना दरिमा जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ हाल निवासी भूख बस्ती महादेव भूखंड पथ लोहगांव पुणे महाराष्ट्र को शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करना बताई। प्रकरण में पीड़िता के कथन के आधार पर भादवि की धारा 366,376 एवं 4, 6 पाक्सो एप्ट जोड़ी जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही ने उप निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक घनश्याम वर्मा, आरक्षक राकेश कश्यप, देव मल्होत्रा, महिला आरक्षक सीता मरावी एवं सीएसईबी चौकी जिला कोरबा के प्रभारी आशीष सिंह एवं उनके स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest News

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक…

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक... बिलाईगढ़ : पंचशील आश्रम दिल्ली में आयोजित 40 वें भारतीय दलित...

More Articles Like This

error: Content is protected !!