बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले में सीमेंट संयंत्र में हुए हादसे में दो मजदूरों की मृत्यु हो गई तथा छह अन्य मजदूर घायल हो गए हैं।
बलौदाबाजार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आई के एलेसेला ने सोमवार को बताया कि जिले के सुहेला थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री सीमेंट संयंत्र में निर्माणाधीन साइलो (सीमेंट रखने का स्थान) में लोहे के नीचे गिरने से दो मजदूरों की मृत्यु हो गई तथा छह अन्य मजदूर घायल हो गए।
छत्तीसगढ़ : खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत…
एलेसेला ने बताया कि श्री सीमेंट संयंत्र में सीमेंट रखने के लिए साइलो का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण के दौरान मजदूर जब वहां काम कर रहे थे तब लोहे का एक बड़ा हिस्सा मजदूरों के ऊपर गिर गया। इससे दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा छह अन्य मजदूर घायल हो गए।
छत्तीसगढ़ : स्कूल खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी, इस तरह होगा बच्चों का स्कूल में प्रवेश…
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद संयंत्र के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे तथा उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से चार की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।