बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ के बेलादुला चौकी अंतर्गत पुलिस ने अवैध महुआ शराब के दो अलग अलग मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही इनके कब्जे से 17 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया है।
बता दे कि थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सउनि भगवती प्रसाद कुर्रे, प्रधान आरक्षक मनोज कंवर, आरक्षक दिलीप गिलहरे, रविशंकर ध्रुव, भोला टण्डन के द्वारा चौकी बेलादुला के ग्राम किसड़ा में लगातार शराब रेड कार्यवाही करते हुए दिनांक रविवार को ग्राम किसड़ा में मुखबीर से सूचना पर दुर्गेश केवट पिता एजेंन केवट उम्र 28 वर्ष साकिन किसड़ा चौकी बेलादुला थाना सरसींवा के कब्जे से दो 5-5 लीटर वाली सफेद रंग की जरीकेन में लगभग 10 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमती 1000 रूपयें जप्त कर अपराध क्रमांक 145/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। वही टूकेश्वर केवट उम्र 38 वर्ष साकिन किसड़ा चौकी बेलादुला थाना सरसींवा के कब्जे से एक सफेद रंग की जरीकेन में लगभग 05 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं एक हरा रंग के बोतल में लगभग 02 लीटर महुआ शराब कुल 07 लीटर महुआ शराब कीमती 700 रुपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 146/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।