रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम दोमुहानी में अनुविभागीय अधिकारी बजरंग दुबे की अगुवाई में पांच एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त किया गया।
बता दे कि जब से बिलाईगढ़ अनुविभाग में बजरंग दुबे अनुविभागीय अधिकारी बन कर आये है तब से गांव गांव में बेजा कब्जा करने वालो की नींद उड़ गई है, ताजा मामला ग्राम पंचायत दोमुहानी का है जहाँ कुछ ग्रामीणों ने गांव की जमीन को बेजा कब्जा कर कृषि कार्य मे उपयोग कर रहे थे, जिसके कारण भुपेश सरकार की महती योजना गौठान का निर्माण नही हो पा रहा था।कुछ दिन पहले ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत एसडीएम बजरंग दुबे से की। जिसके बाद एसडीएम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए राजस्व विभाग, पुलिस, कोटवार, पटवारी, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में लगभग पांच एकड़ भूमि को बेजा कब्जा से मुक्त करवाया। जिस पर ग्रामीणों ने एसडीएम बजरंग दुबे का आभार जताया।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी जिला कलेक्टर सुनील जैन के निर्देश पर एसडीएम बजरंग दुबे ने लगभग बीस गांव के पचासों एकड़ भूमि को गौठान के लिये बेजा कब्जा से मुक्त कराया है, जिसके लिये जिला कलेक्टर सुनील जैन भी बजरंग दुबे की पीठ थपथपा चुके है। दुबे जैसे अधिकारी के बदौलत ही बिलाईगढ़ ब्लॉक में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गौठान निर्माण को प्रत्येक ग्राम पंचायत में क्रियान्वयन किया जा रहा है। बता दे कि बिलाईगढ़ के इतिहास में इतनी ज्यादा भूमि को बेजा कब्जा से मुक्त करने वाले पहले अधिकारी है।