कार्तिकेश्वर जायसवाल
बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार हरेली आज पूरे छत्तीसगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ के किसानों ने आज अपने किसानी औजारो को धोकर मुरुम बिछा कर उसमे किसानी औजार को रख उसमे मीठा चीला का भोज लगाकर पूजा अर्चना कर खेत खार व खुशहाली की कामना की।
बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत पवनी ने कलयुगी बेटे ने गैती मारकर अपने ही माँ की कर दी निर्मम हत्या…
इसी कड़ी में आज बिलाईगढ़ अंचल सहित पुरगांव में बच्चो व युवाओं ने गेड़ी चढ़कर और नारियल फेंक का कार्यक्रम रख उत्साह पूर्वक हरेली त्योहार को मनाया। इस दौरान पुरगाव सरपंच प्रतिनिधि सीताराम डड़सेना ने भी गेढ़ि चढ़कर आनन्द लिया और बच्चो का मनोबल बढ़ाया। वही गांव के युवकों द्वारा नारियल फेंक खेल खेलकर पुरानी परम्परा को निभाया।