कार्तिक जायसवाल
बिलाईगढ़ : चावल घोटाले का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बिलाईगढ़ मंडल के शक्ति केंद्र पुरगांव के राशन वितरण केंद्र में प्रभारी सत्यदेव साहू, सहप्रभारी व युवा मोर्चा महामंत्री कार्तिक जायसवाल उपस्थित रहे। युवा मोर्चा महामंत्री के द्वारा यह सभी को बताया गया कि भीषण कोरोना काल मे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नवम्बर माह तक सभी देशवासियों को निशुल्क चावल मुहैया कराने की घोषणा एवम योजना को क्रियान्वन किया गया। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री द्वारा प्रति व्यक्ति 5 किलो अलग से चावल देने की भी घोषणा की है। जिसे छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा इस योजना का एवम घोषणा का उल्लंघन किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्रति व्यक्ति 5 किलो के स्थान पर कम चावल प्रदान किया जा रहा है।
वही प्रभारी सत्यदेव ने बताया कि भाजपा हमेशा से जनता के हित में सोचने वाली हितेषी पार्टी है। इसलिए छत्तीसगढ़ भाजपा पार्टी के द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी सहकारी उपभोक्ता केंद्र में जनता के साथ खड़े होकर छत्तीसगढ़ सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के द्वारा दिये जाने वाले 5 किलो अतिरिक्त चावल जनता को देने की मांग की। किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुंजराम पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने गरीब जनता की मुह से निवाला छीनने का काम की है। केंद्र सरकार द्वारा जहाँ प्रति व्यक्ति प्रति महीने 5 किलो चावल राज्य को दिया गया है, परंतु भूपेश बघेल के कांग्रेस सरकार ने ऐसे राशन कार्डधारी जिनके परिवार में 1, 2 और 3 सदस्य तक है, उनको यह अतिरिक्त चावल नई दिया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से युवा मोर्चा महामंत्री कार्तिक जायसवाल, सत्यदेव साहू, कुंजराम पटेल, ग्रामीण अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, संतोष साहू, श्याममनोहर गुप्ता, दीपक डड़सेना, सुभाष जायसवाल, नरसिह सोनी, रामरतन साहू, राजेश नायक, ब्रिज साहू, सोनाराम डड़सेना, पुनेश्वर डड़सेना, भीम डड़सेना, राजकुमार डड़सेना, खेदू राम साहू, समारू साहू, छेदी लाल पटेल, नारायण पटेल, मिठाई वर्मा, वलडू कर्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।