दशरथ साहू
बिलाईगढ़ : बलौदाबाजार जिला के बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल गोरबा के प्रभारी प्राचार्य पर पालकों ने बच्चों से ज्यादा फीस लेने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत की गई थी, जिस पर आज बीईओ बिलाईगढ़ जांच के लिये पहुंचे। वही जांच पश्चात कार्यवाही नही होने पर लोगों में आक्रोश है।
बता दे कि स्कूल के प्रभारी प्राचार्य द्वारा बच्चो से एक हजार रुपये फीस मंगाई गई थी, उंसके बाद 400 रुपये फिर से मंगाया गया। जिस पर पलको ने इसकी शिकायत की। वही मामले को तूल पकड़ता देख प्राचार्य ने बच्चो को राशि वापस कर दी।
वही ग्रामीणों ने बताया कि प्राचार्य हमेशा देर से स्कूल आते है, सही ही एक शिक्षक ने बताया कि प्राचार्य स्कूल के फोटोकॉपी मशीन और लैपटॉप को अपने घर मे रखा है, जिससे स्कूल के कई काम को करने में परेशानी होती है।
मामले में प्राचार्य ने बताया कि प्राचार्य ने बताया कि उनकी स्वास्थ्य ठीक नही होने के कारण बीच बीच मे स्कूल आने में लेट हो जाती है। वही जिस कारण विवाद हो रहा था इसलिए राशि को भी बच्चो को वापस कर दिया गया।