मजदूरी नहीं मजबूरी : बुनकरों को दिया जा रहा कम मेहनताना, महंगाई बढ़ रही लेकिन आय में कोई इजाफा नहीं…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

दिनेश देवांगन
कटगी : बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कटगी के बुनकर साड़ी बनाने के लिए जिला सहित राज्य में प्रसिद्ध है। लेकिन यहां यहां बुनकरों को बढ़ती महंगाई के अनुपात में मेहनताना नहीं मिल रहा है जिससे आज इनकी संख्या लगातार घट रही है। काम पर जमे उम्र दराज बुनकरों का कहना है कि दूसरा काम नहीं कर सके इसलिए मजबूरी में इसे कर रहे है। कई नौजवान मजदूरी कर अपने जीवन गुुुजर – बसर कर रहे हैं। वही कई तो रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश पलायन तक कर चुके हैं। बता दे कि राज्य के अस्तित्व में आने के बाद हथकरघा जैसे परंपरागत कार्यों को बढ़ावा देने भले ही छतीसगढ़ हथकरघा बोर्ड का गठन हुआ है, पर जिले के बुनकरों की अनदेखी के कारण आज यह परिवार हाशिये पर चला गया है। ताना बाना के सहारे जीवन गढ़ने की उम्मीद लगाए बुनकर, आज इसी ताना बाना में ही उलझ कर रह गए है।

- Advertisement -

बुनकरों का दावा है कि कुछ महीने पहले बुनकरों को धागा मिलना भी मुश्किल हो रहा था, मुश्किलों के बाद धागा तो मिला तो अब साड़ी कि कीमतों मे भारी गिरावट आई है, जिसके चलते परिवार का पालन पोषण करना संघर्षमय हो गया है। आपको बता दे कि बुनकर लगन व मेहनत से काम कर रहे है, काम और मेहनत उतना ही है लेकिन कीमत मे 100 से 200 रु तक कम किया गया है। जो इस प्रकार सेे है 350-150 फूल देवरी 500 -200 जाला बड़ा बुटा, सुती थान 100, 300-100 फुल चुटकी, डमरु बुटी 400-225, मीनी बुटी 350-200, सपटा बुटी 450-250 ये सभी साड़ी है जिनकी कीमत में भारी गिरावट आई है।

ज्ञात हो कि जिले के कटगी, बिलाईगढ़, टुण्डरा, पिसीद, रामपुर, कलमीडीह, भंडोरा इन सभी गांव मे बुनकर कपड़ा, साडी़ बुन कर रोजी-रोटी चलते है। लेकिन मेहनताना कम मिलने के कारण जिले के सैकड़ों लोग से उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर जैसे जगह पर पलायन कर मजदूरी करने को मजबूर है। इस पर छत्तीसगढ़ सरकार को ध्यान देना चाहिए जिससे बुनकरों कि समस्या का समाधान हो सके।

- Advertisement -
Latest News

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा…जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं को सताने लगा पुलिस का...

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा...जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं...

More Articles Like This

error: Content is protected !!